Big Breking-यहाँ हल्के झगड़े में नाबालिक ने नाबालिक को मारी गोली
रुद्रपुर के खेड़ा में खेलने के दौरान एक नाबालिक द्वारा दूसरे नाबालिक को गोली मार दी गनीमत रही गोली नाबालिक के हाथ को चीरती हुई निकल गई।
घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है नाबालिक मौके से फरार चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी खेलने को लेकर नबालिको का झगड़ा हुआ था।