Big Breking वन दरोगा भर्ती परीक्षा में यहाँ एक अभ्यर्थी हो गया गिफ्तार ये है वजह

0
ख़बर शेयर करें -

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन दरोगा भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी के नाम में भिन्नता पाए जाने पर उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस अभ्यर्थी से पूछताछ कर रही थी।

 

 

 

 

 

रविवार को वन दरोगा भर्ती परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे के बीच जिले के 22 और शहर के 16 केंद्रों पर हुई। शहर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी के नाम में परिवर्तन पाए जाने पर परीक्षा कराए जाने के बाद अभ्यर्थी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश चौहान ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्राप्त कराई गई रोल नंबर लिस्ट और आधार कार्ड में अभ्यर्थी का नाम भिन्न था।

 

 

 

 

 

 

परीक्षा से जुड़े दस्तावेजों की जांच के दौरान जब यह मामला सामने आया तो इस संबंध में तत्काल आयोग के प्रतिनिधि को अवगत कराया गया। आयोग के प्रतिनिधि की सहमति के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। अभ्यर्थी की परीक्षा पूर्ण होने के बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 

 

 

 

 

 

उधर, वन दरोगा भर्ती परीक्षा के जिला कोऑर्डिनेटर एडीएम प्रशासन प्यारेलाल शाह ने बताया कि पुलिस हिरासत में लेकर अभ्यर्थी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

sources by social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *