Big Breking– प्रदेश के राजस्व क्षेत्र में पुलिस की तैनाती शासन ने मांगे प्रस्ताव आज कैबिनेट बैठक में मिलेगी मंजूरी
देहरादून कैबिनेट की मंजूरी के बाद शुरू होगी प्रदेश के राजस्व क्षेत्र में पुलिस की तैनाती
वनंतरा रिसोर्ट प्रकरण के बाद प्रदेश में अब राजस्व क्षेत्र में सिविल पुलिस की तैनाती करने की कवायद शुरू हो गई है।
इस कड़ी में शासन ने पुलिस मुख्यालय से प्राथमिकता के आधार पर पुलिस क्षेत्र में शामिल किए जाने वाले राजस्व क्षेत्र के प्रस्ताव देने को कहा है।
जिस पर मुख्यालय ने प्रस्ताव देना शुरू कर दिया है। अब इन सभी प्रस्ताव को संकलित कर कैबिनेट के सम्मुख लाया जाएगा।
कैबिनेट की अनुमति के बाद राजस्व क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी।