Big Breking ऊत्तराखण्ड पिथौरागढ़ के चीन सीमा से लगा दारमा घाटी में टूटा ग्लेशियर मार्ग हुआ बन्द देखिये लाइव

ख़बर शेयर करें -

Big Breking ऊत्तराखण्ड पिथौरागढ़ के चीन सीमा से लगा दारमा घाटी में टूटा ग्लेशियर मार्ग हुआ बन्द

धारचूला के दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे ग्राम बालिंग और दुग्तू के बीच लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटने से हुआ सड़क बंद हो गयी। दर्जनों ग्रामीण और प्रसिद्ध पंचाचूली पर्यटक फंसे।गनीमत ये रही कोई जनहानि नहीं हुई।ग्राम दांतू निवासी होम स्टे पानु दताल ने बताया को वे सात लोग गांव की और रहे थे थी अचानक ऊपरी लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटने लगा जिसे देखकर हम सब भागकर अपनी जान बचाई।
वाहन स्वामी गोविंद सेलाल ने बताया की ग्लेशियर लगभग 20 मीटर के एरिया में आया है। घटना की सूचना कार्यदायी संस्था CPWD के अधिकारियों को दे दी।गोविंद ने बताया की सड़क दो दिन बंद रहने की उम्मीद है।घटना की सूचना मिलने पर संस्था के एई अनिल सिंह बनग्याल मौसम सही होने पर शीघ्र मौके बर्फ हटाने का कार्य किया जायेगा।
सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी ने कार्यदायी को सड़क खोलने के निर्देश दिए।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments