Big Breking–केदार भंडारी मामले में इंस्पेक्टर और दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
Big Breking–केदार भंडारी मामले में इंस्पेक्टर और दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज। कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
जनपद पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के लक्ष्मण झूला के केदार सिंह भंडारी मामले में कोर्ट के आदेश पर लक्ष्मण झूला के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह और तपोवन चौकी प्रभारी आशीष कुमार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मामले में पुलिस ने विवेचना भी शुरू कर दी है। बता दें कि केदार सिंह भंडारी मामले की जांच फिलहाल डीआइजी गढ़वाल रेंज कर रहे हैं। इससे पहले जनपद पौड़ी गढ़वाल के एडिशनल एसपी भी इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज चुके हैं। मगर केदार सिंह के माता-पिता जांच से संतुष्ट नहीं है। इसलिए उन्होंने जनपद पौड़ी की कोर्ट में पुलिस अधिकारियों पर कई आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक और तपोवन चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए आदेश मिलने के बाद पुलिस ने दोनों ही अधिकारियों पर धारा 342 और धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।