Big breaking :-उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन में फंसेपर्वतारोहियों को बचाने के लिए हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग (एचएडब्ल्यूएस) के जांबाज मोर्चे पर उतरे
Big breaking :-उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन में फंसेपर्वतारोहियों को बचाने के लिए हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग (एचएडब्ल्यूएस) के जांबाज मोर्चे पर उतरे
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आए एवलांच में फंसे 27 लोगों को निकालने की कवायद तेज हो गई है। आज सुबह गुलमर्ग के वार फेयर इंस्टिट्यूट के 14 जवान उत्तरकाशी पहुंचे।
यहां से जवानों को द्रौपदी डांडा 2 भेजा गया। माना जा रहा है गुलमर्ग आए आई यह खास टीम उच्च हिमालयी क्षेत्र में काम करने में महारत रखती है । ऐसे में रेस्कयू अभियान में भी तेजी आएगी क्योंकि जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है जिंदगी और मौत के बीच की दूरी बढ़ती जा रही है।
जम्मू कश्मीर से 16 सदस्यीय दल बुधवार को उत्तराखंड के रवाना हो गया। अब आज सुबह ये जांबाज देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे।
इनके लिए वायु सेना के हेलीकाप्टर का इंतजाम किया जा रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स के लिए निकला पर्वतारोहियों का दल बर्फीले तूफान की चपेट में आया है ।
हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोही दल के सदस्यों के बचाव के लिए जम्मू कश्मीर के हाई एल्टीट्यूट वारफेयर स्कूल गुलमर्ग के जांबाजों को उतारा जाएगा।
सेना के इस स्कूल के जवानों को ऊंचे पर्वतों में बर्फीली चोटियों पर ड्यूटी करने और बर्फीले तूफानों से बचाव की ट्रेनिंग दी जाती है। केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से एचएडब्ल्यूएस के 16 सदस्यीय जवानों को हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोहियों को निकालने के लिए भेजा गया है।
बृहस्पतिवार सुबह देहरादून से उत्तरकाशी बेस कैंप के लिए रवाना होंगे। इन जवानों के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है।
बता दें कि पर्वतारोहियों को निकालने व बचाव कार्य में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें जुड़ी है।
हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल के जवानों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ड्यूटी व बचाव कार्य में दक्षता होने से उनकी मदद ली जा रही है।