Big breaking :- यूकेएसएसी वन आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिये कल ही मांगे थे दसतावेज आज फिर रोक लगा दी
फजीहत होता देख राज्य में वन आरक्षी भर्ती परीक्षा फर्जीवाडे मामले में अब अभिलेख सत्यापन पर रोक लगा दी गई है।
आपको बताते चलें कि मामले में अलग अलग अदालतों के आदेशों के बाद यूकेएसएसी ने वन आरक्षी भर्ती परीक्षा मामले में मुकदमे से बरी हो रहे कई अभ्यर्थिय़ों के दस्तावेज सत्यापन के लिये बुला लिया था
लेकिन मीडिया में आई खबरों के बाद आखिरकार हाई लेवल पर हुए निर्णय़ के बाद यूकेएसएसी ने निर्णय़ लेते हुये फिलहाल इस फैसले पर रोक लगा दी है।
यूकेएसएसी से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई को रोक दिया गया अगली तीथि का ऐलान जल्द किया जायेगा। माना जा रहा है कि भारी दबाव के बीच यूकेएसएसी को ये निर्णय लेना पडा है।