Big ब्रेकिंग दुःखद थल डीडीहाट मोटर मार्ग में पमतोडी के पास कार दुघर्टनाग्रस्त,एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
थल डीडीहाट मोटर मार्ग में पमतोडी के पास कार दुघर्टनाग्रस्त,
एक परिवार की चार महिलाओं की मौत,
दो लोग घायल,पीएचसी गोचर में चल रहा है उपचार,
मृतक पूनी गांव के निवासी, वर्तमान हल्द्वानी में रहते,
गांव पूजा कर से बागेश्वर को लौट रहे थे
मौके पर पहुंची थल थानापुलिस, एसएसबी, एसडीआरफ की टीम पहुंची
दो घायलों का जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में इलाज चल रहा है
बेरीनाग में भीषण सड़क हादसा, 100 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत
पिथौरागढ़ जिले में पमतोड़ी के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पूरा परिवार तीन साल बाद अपने गांव में पूचा-अर्चना के लिए गया था और वापस लौटते समय हादसा हो गया.