Big breaking :-अवैध कटान व निर्माण मामले में जांच शुरू आईएफएस अधिकारियो विजिलेंस ने घंटों की पूछताछ
विजिलेंस आईएफएस अधिकारियो से कर रही घंटो पूछताछ राजीव भरतरी व पांच अन्य अधिकारियों से विजिलेंस ने घंटों की पूछताछ कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग में अवैध कटान व निर्माण मामले में जांच शुरू हो गई।
वन विभाग के पूर्व अधिकारी किशन चंद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। विजिलेंस ने राजीव भरतरी व पांच अन्य अधिकारियों से घंटों पूछताछ की।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग में पाखरो टाइगर सफारी, अवैध पेड़ कटान और अवैध निर्माण मामले में विजिलेंस ने अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
मंगलवार को विजिलेंस मुख्यालय में वन विभाग के तत्कालीन मुखिया राजीव भरतरी व आइएफएस अधिकारी कल्याणी सहित पांच पूर्व अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया।
देर रात तक उनसे पूछताछ की गई। हल्द्वानी सेक्टर से आई टीम ने अधिकारियों से पूछताछ की और सफारी, अवैध कटान और अवैध निर्माण को लेकर सवाल जवाब किए। इससे पहले सोमवार को भी विजिलेंस ने सारा दिन इन अधिकारियों से हल्द्वानी में पूछताछ की। विजिलेंस ने टाइगर रिजर्व में हुए निर्माण से संबंधित दस्तावेज भी मंगवाए थे।
विजिलेंस पहले ही इस मामले में खुली जांच कर चुकी है और जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें कदम-कदम पर अनियमितता की बात सामने आई है। पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर ही विजिलेंस अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। आज भी हो सकती हैं आई एफ एस अधिकारियो से विजिलेंस की पूछताछ