Big Breaking:उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से मची भारी तबाही, क्षेत्र में मची अफरा तफरी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार सक्रिय मानसून ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। अचानक हुई तेज बारिश से नौगांव खड्ड उफान पर आ गया और अपने साथ पानी व मलबा लेकर बाजार और आसपास के घरों में घुस गया।इस प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। सड़क किनारे खड़े वाहन बह गए, जबकि दुकानों और घरों में रखा सामान पानी की तेज धार में बहकर दूर चला गया। हालात इतने खराब हो गए कि स्थानीय लोग सुरक्षा के लिए रातभर अपने घरों से बाहर निकलकर ऊंची जगहों पर डटे रहे। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गईं। प्रभावित क्षेत्र में नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *