Big Breaking भारी बारिश से अल्मोड़ा नगर का एक मकान टूटा
कल रात की भारी वर्षा में अल्मोड़ा नगर के लक्ष्मेश्वर सड़क मार्ग में स्थित विवेक साह के भवन का एक हिस्सा ढह गया है हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं ,
शाह द्वारा आपदा विभाग को सूचित कर दिया गया हैं। सामाजिक कार्यकर्ता तिर्लोचन जोशी ने बताया कि उनके द्वारा प्रातःकाल आपदा से ध्वस्त हो रहे भवन का निरीक्षण किया गया हैं। भवन में बड़ा खतरा बना हुआ हैं। जिला आपदा प्रबंधन विभाग अल्मोड़ा से शीघ्र इसका संज्ञान लेने को कहा गया है