खबरदार: अब जंगलों में आग लगाना पड़ेगा महंगा एक व्यक्ति को वन विभाग साढ़े दस हजार का ठोका जुर्माना

0
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर: बागेश्वर वन रैंज अंतर्गत बिलखेत रिज़र्व03 कंपार्टमेंट के जंगलों में आग लगाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया इस मामले में बागेश्वर वन विभाग ने एक व्यक्ति पर साढ़े दस हजार का जुर्माना लगाया।

 

बाद में उसे ठेकेदार के निजी मुचलके पर छोड़ दिया। उत्तरप्रदेश राज्य के ज़िले का बिजनौर निवासी एक व्यक्ति बिलखेत के जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहता है और वन निगम की लकड़ियों को दस खच्चरों के माध्यम से ढोता है। वन विभाग ने मौके पर जाकर आग बुझाई। खच्चरों और झोपड़ी को भी आग से बचाया।

 

इन दिनों जिले के जंगल धधक रहे हैं। इन जंगलों को लोग ही आग के हवाले कर रहे हैं। वन विभाग ने ऐसे ही एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। रविवार को वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह करायत ने कहा बिलखेत के जंगल में बिजनौर निवासी राजपाल चौधरी पुत्र लालू चौधरी झोपड़ी बनाकर रह रहा है। वहां उसने दस खच्चर भी रखे हैं। इन खच्चरों के माध्यम से वह वन निगम की लकड़ियां ढोता है। उसने झोपड़ी के पास आग लगा दी और खुद सो गया। इस आग ने पूरे जंगल को अपने आगोश में ले लिया। वन विभाग ने राजपाल पर कार्रवाई करते हुए साढ़े दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। बाद में ठेकेदार के निजी मुचलके पर उसे छोड़ दिया।

 

विभाग ने जंगल के साथ ही खच्चरों और राजपाल की झोपड़ी को भी आग से बचाया। कहा जंगल में आग लगाने वालों पर विभाग की कड़ी नजर है। जो भी इस तरह का कृत्य करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वन विभाग की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले दो नेपाली मजदूरों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की थी।

 

वन विभाग आम जनता से अपील कर रहा जंगलों में आग न लगाएं अगर कोई व्यक्ति आग लगाते हुए पकड़ा जाता है वन अधिनियम व जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

रिपोर्ट:  हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *