विश्व पर्यावरण दिवस में तुलसी के पौधे का किया रोपड़
विश्व पर्यावरण दिवस की स्वर्ण जयंती वर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यावरण संरक्षण हेतु देवकी लघु वाटिका में पौध भेंट एव श्री राधा कृष्ण मंदिर बागेश्वर में मिठी तुलसी रोपड़ कर पूर्व में लगाए पौधों की खाद पानी कार्य किया गया
पर्यावरण संरक्षण के लिए 1972से 5जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए आज 50वी वर्षगाठ को पूरे विश्व में स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है इतने वर्षों बाद भी पर्यावरण की समस्या दिनों दिन बड़ते जाना जीवन के लिए शुभ संकेत नहीं कार्यक्रम अंतर्गत
बागेश्वर त्रिवेणी संगम में भागीरथी बचाओ अभियान से जुड़ने एव लगाए गए पौधों के संरक्षण की अपील करते हुए पर्यावरण पलायन रोजोगार की सस्याओं को समझते हुए पर्यावरण एव जल संरक्षण पर आमजनमास से अपना सहयोग देने की अपील की गई।
जिसमें किशन सिंह मलड़ा, रमेश पांडेय कृर्षक, गणेश जोशी मंदिर पुजारी, रमेश प्रकाश प्रवतीय, वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह रौठार शिक्षक, हरि प्रसाद, बाबा दिगंबर नाथ, प्रशांत सिंह मलड़ा, हेमंत सिंह,मोहन धामी शिक्षक आदि ने भागीदारी की।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया