बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बम्पर भर्ती, इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 17 मई तक कर सकते आवेदन, देखिए डिटेल्स

ख़बर शेयर करें -

बैंक में नौकरी  की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिलेशनशिप मैनेजर, फॉरेक्स एक्विजिशन एवं रिलेशनशिप मैनेजर और क्रेडिट एनालिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से खोल दी है।जिन उम्मीदवारों ने इससे पहले आवेदन नहीं किया था, वे अब बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 157 पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार 17 मई 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग पिथौरागढ़ गंगोलीहाट के जाखनी उप्रेती गांव में गुलदार ने चार वर्षीय बच्चे पर किया हमला,

रिलेशनशिप मैनेजर स्केल IV: 20 पद

रिलेशनशिप मैनेजर स्केल III: 46 पद

क्रेडिट एनालिस्ट स्केल III: 68 पद

क्रेडिट एनालिस्ट स्केल III: 06 पद

फॉरेक्स एक्विजिशन एवं रिलेशनशिप मैनेजर स्केल II: 12 पद

फॉरेक्स एक्विजिशन एवं रिलेशनशिप मैनेजर स्केल III: 05 पद

कुल खाली पदों की संख्या – 157 पद

सैलरी – 89890 तक 

कौन कर सकता है आवेदन? 

उम्मीदवार को ग्रेजुएशन के साथ संबंधित क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा या पीजी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित फील्ड में एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. आयु सीमा सभी पदों पर अलग है। उम्मीदवार की आयु 28 से 42 के बीच में होना चाहिए।सलेक्टेड कैंडिडेट्स को इंडिया में कहीं पर भी पोस्ट किया जा सकता है। कैंडिडेट्स से आग्रह है कि अप्लाई करने से पहले वह एक बार ऑफिशियल नोटिस को ध्यान से पढ़ लें। 

यह भी पढ़ें 👉  Health Tips:रात में सोने से पहले रोज़ाना खाएं अजवाइन, पाचन संबंधी समस्या सहित ये सात बीमारियां भी होंगी दूर

इन सभी 157 सीटों में 136 सीटें आरक्षित हैं. एससी के लिए 31, एसटी के लिए 24, ओबीसी के लिए 62, ईडब्ल्यूएस के लिए 19 और 21 जनरल के लिए आरक्षित की गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in पर जाकर पता कर सकते हैं।

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments