बागेश्वर पुलिस 8 लोगों को फ़िया नेक व्यक्ति सम्मान

ख़बर शेयर करें -

_*सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचाने/पुलिस को सूचित करने वाले जनपद के 08 लोगों को गुड सेमेरिटन (एक नेक व्यक्ति) सम्मान से पुलिस अधीक्षक महोदय ने किया सम्मानित*_

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ के आदेशों के अनुपालन में एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की गुड सेमेरिटन स्कीम के अन्तर्गत आज दिनांकः *21-02-23* को *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा जनपद अन्तर्गत घटित सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सही समय पर मदद कर अस्पताल पहुंचाने एवं पुलिस को सूचित करने वाले जनपद के 08 व्यक्तियों को चयनित कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुड सेमेरिटन(एक नेक व्यक्ति) सम्मान से सम्मानित कर भेंट स्वरूप धनराशि भी प्रदान की गयी।*

_*गुड सेमेरिटन (एक नेक व्यक्ति) सम्मान से सम्मानित व्यक्तियों का विवरण-*_

1️⃣-सुरेश सिंह गड़िया पुत्र श्री डुंगर सिंग गड़िया निवासी-गडेरा कपकोट, जिला-बागेश्वर
2️⃣-राजेन्द्र कठायत पुत्र श्री कुन्दन सिंह, निवासी-शरण, थाना-कपकोट, जिला-बागेश्वर
3️⃣-चन्दना पाण्डे पत्नी श्री अनिल कुमार पाण्डे, निवासी-ककड़धार बैजनाथ, जिला-बागेश्वर
4️⃣-हरीश सिंह पुत्र श्री लाल सिंह निवासी-बड़ैत कपकोट, जिला-बागेश्वर
5️⃣-राहुल सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह, निवास-नौघर बैजनाथ, जिला-बागेश्वर
6️⃣-विनोद सिंह पुत्र बलवंत सिंह, निवासी-सिमार बैजनाथ, जिला-बागेश्वर
7️⃣-विनोद चन्द्र पुत्र श्री महेश चन्द्र निवासी- हरिद्वारछिना बैजनाथ, जिला-बागेश्वर
8️⃣महेश कुमार पुत्र श्री बालक राम निवासी-रवांईखाल बागेश्वर जिला-बागेश्वर

_*पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी से अपील की गयी कि भविष्य में भी आप लोगों से जनपद पुलिस इस तरह घायलों की मदद करने/ पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा करती है।  अतः आप सभी अपने आस पास एवं सम्बन्धितों को भी घायल व्यक्तियों की मदद करने/पुलिस का सहयोग करने हेतु जागरुक करें जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस/जनपद पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी।*_जनपद पुलिस आम जनता के सहयोग की आकांक्षी है।*_

      रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *