बागेश्वर : पंकज सिंह बड़ती बने सैन्य अधिकारी क्षेत्र में खुशी की लहर

0
ख़बर शेयर करें -

 

तहसील क्षेत्र के खारबगड़ निवासी आईटीबीपी में तैनात नायब सूबेदार का बेटा सेना में कैप्टन बन गया है, जबकि दूसरा बेटा भी सेना में अधिकारी बनने की तैयारी कर रहा है।

 

 

 

 

 

वह हल्द्वानी में इन दिनों कोचिंग ले रहा है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।खारबगड़ निवासी यह पंकज सिंह बड़ती का जीवन पहाड़ के अन्य युवकों की तरह ही था, लेकिन वह पढ़ने में बचपन से ही मेधावी था।

 

 

 

उसके पिता मान सिंह बड़ती आईटीबीपी में नायब सूबेदार के पद पर आसाम में तैनात हैं, जबकि माता उमा देवी गृहिणी हैं। पंकज की प्राथमिक शिक्षा मां ठाकुरे स्कूल कपकोट से की। 12वीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से ली।

 

 

 

 

 

इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी में कोचिंग ली और एनडीए में चयनित हो गए। चार साल की ट्रेनिंग के बाद शनिवार को पासिंग परेड हुई। इसके बाद वह सेना में कैप्टन बन गए। उनका एक छोटा भाई है। वह भी सेना में अधिकारी बनने की तैयारी उसी इंस्टीट्यूट से कर रहा है जहां से बड़ा भाई अधिकारी बना है।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *