बागेश्वर यातायात पुलिस कर्मी ने खोया फोन लौटाकर दिखाई मानवता की पहचान
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री अमित श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु अन्य मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है।
इसी क्रम में *दिनांक 14.09.2022 को पेट्रोल पम्प मेन मार्केट पर यातायात ड्यूटी में तैनात आरक्षी दीपक कुमार एवं आरक्षी राकेश सिंह को पेट्रोल पम्प के पास एक मोबाइल रोड पर पड़ा मिला। खोजबीन करने पर मोबाइल स्वामी हेमंत सिंह पुत्र श्री मदन सिंह ,निवासी अमसरकोट, बागेश्वर का होना ज्ञात हुआ। उक्त आरक्षियों द्वारा मोबाइल स्वामी को बुलाकर मोबाइल उसके सुपुर्द किया गया।*
उक्त व्यक्ति ने जनपद बागेश्वर पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया