बागेश्वर दुःखद समाचारप्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश सचिव बहादुर सिंह मेहता का आकस्मिक हुआ निधन

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश सचिव बहादुर सिंह मेहता का आकस्मिक निधन हो गया है। उन्होंने शहर के ज्वालादेवी वार्ड (मजियाखेत) स्थित अपने आवास में 9जुलाई की रात्रि अंतिम सांस ली। 10जुलाई को सरयू गोमती संगम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

 

 

 

काफलीग़ैर तहसील अंतर्गत बोहाला ग्राम के मूल निवासी बहादुर सिंह मेहता उप्र में प्राथमिक शिक्षक संघ में पूर्व प्रदेश सचिव रहे। इस दौरान संगठन में रहकर उन्होंने शिक्षकों की न्यायोचित लड़ाई को आगे बढ़ाया। 9जुलाई की शाम उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें चिकित्सकों को दिखाया, लेकिन स्वास्थ्य में लाभ नहीं हुआ। रात्रि में उन्होंने अपने बागेश्वर आवास में अंतिम सांस ली। सुबह सरयू-गोमती संगम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। चिता को मुखाग्नि उनके शिक्षक पुत्र हरीश तथा एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता ने दी।

 

 

 

उनके निधन पर ज़िले के शिक्षक संगठन समेत पत्रकार संगठन के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया व मृतआत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही उनके परिवार को इस दुःख को सहने की हिम्मत मिले इसके लिए प्रार्थना की गई। स्वर्गीय शिक्षक नेता बहादुर सिंह मेहता अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्रियों व पत्नी समेत पूरा भरा परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गए।

 

 

 

 

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *