बागेश्वर पुलिस महिलाओं को आवश्यक कानूनी जानकारी देकर कर रही है जागरुक

_*प्रभारी महिला हेल्प लाइन उ0नि0 मीना रावत द्वारा चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत माँ चंडिका मंदिर में दर्शन करने आई महिलाओं को आवश्यक कानूनी जानकारी देकर किया जागरुक।*_
*श्री हिमांशु कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर महोदय के निर्देशन में जनपद स्तर पर प्रचलित जन जनजागरुकता अभियान के दृष्टिगत प्रभारी महिला हेल्प लाइन उ0नि0 मीना रावत द्वारा चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर माँ चंडिका मंदिर में दर्शन करने आई महिलाओं को “उत्तराखण्ड पुलिस एप”/गौरा शक्ति, महिला सशक्तिकरण के तहत घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, महिलाओं से संबंधित विधिक प्रावधानो* के बारे में बताया।
इसके अतिरिक्त अपराधों में विशेषकर *बालक/बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है,* बाल अपराध, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, नशे के दुष्परिणाम के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा मानव तस्करी,
साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा,यातायात के नियमों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी देते हुए डायल- *112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930, 1098* आदि के बारे में विस्तृत रूप से कानूनी जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित कर जागरुक किया गया ।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया