बागेश्वर- पुलिस ने चोर के महज कुछ ही घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

 

आगन्तुक प्रमोद महतो पुत्र ध्रुव महतो निवासी सिसवा पु0 सिरनी थाना मलाही पूर्वी चम्पारण बिहार हाल किरायेदार बहादुर सिंह मलड़ा भागीरथी मण्डलसेरा थाना बागेश्वर ने उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था

 

जिसमें अपने किराये के कमरे से 04 मोबाईल फोन व रु0- 12000/- चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दिया । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर FIR No- 49/2022 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 लोकेश रावत के सुपुर्द की गयी । अज्ञात चोर की तलाश हेतु

 

 

कोतवाली पुलिस द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए अथक प्रयासों से महज कुछ ही घण्टों के भीतर अभियुक्त विनोद कुमार आर्या पुत्र श्री डुंगर राम निवासी काण्डाधार थाना व जनपद बागेश्वर उम्र 27 वर्ष को चोरी किये गये 04 मोबाईल फोनों के साथ काण्डा रोड, काण्डाधार के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

रिपोर्ट:-हिमांशु गढ़िया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *