Bageshwar News:डोला विसर्जन के साथ कोट भ्रामरी के नंदाष्टमी का मेले का हुआ समापन

ख़बर शेयर करें -

तीन दिनी कोट भ्रामरी का नंदाष्टमी मेला संपन्न हो गया। मेले में भक्तों ने मां नंदा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।सांस्कृतिक मंच में लोकगायक माया उपाध्याय ने घास काटुलो ईजू उंचा डांडा में, सास मेरी झुरी रौली मन मने मा… के गीत पर लोग झूमे।

🔹दोपहर दो बजे कोट मंदिर से देवी का डोला उठा

इसके अलावा जितेंद्र टोमक्याल, राकेश खनवाल की टीम के अलावा स्थानीय कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी। कोट भ्रामरी मंदिर में देवी रात के चारों पहर अवतार हुईं। यातायात प्रभारी जगदीश ढकरियाल सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे। मेले का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने किया। दोपहर दो बजे कोट मंदिर से देवी का डोला उठा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

🔹कत्यूर ट्रक एसो. ने लगाया भंड़ारा, भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

कत्यूर ट्रक एसो. ने मंदिर परिसर में विशाल भंडारा लगाया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संजय फर्स्वाण, प्रकाश रावल, कुंदन नेगी, कुंदन कबडोला, कंचन थायत, दिनेश बिष्ट, महेंद्र रावल, अमित रावत आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने प्रकाश पर्व दिवाली की दी हार्दिक शुभकामनाएं

🔹यह लोग रहे मौजूद 

इस मौके पर मेला कमेटी के संरक्षक शिव सिंह बिष्ट, ललित फर्स्वाण, नंदन अल्मिया, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, दीवान सिंह भंडारी, बलवंत भंडारी, देवेंद्र गोस्वामी, दिगपाल भंडारी, कैलाश बोरा, प्रकाश कोहली, जेसी आर्या, गिरीश कोरंगा कैलाश बोरा आदि मौजूद थे।