Bageshwar News :बागेश्वर जिले में तेजी से बढ़ रहा डेंगू,मरीजों की संख्या बढ़ने से लोग दहशत में

ख़बर शेयर करें -

जनपद में डेंगू का प्रकोप थमने के बजाय तेजी से पैर पसार रहा है। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से लोग दहशत में हैं। जिला अस्पताल में 13 रोगी भर्ती हैं। इनके अलावा कई मरीज घर पर ही उपचार ले रहे हैं। इधर जिला अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते डेंगू वार्ड में 20 बेड के स्थान पर बढ़ाकर 25 बेड कर दिए हैं।

💠जिला अस्पताल में 15 और ट्रामा सेंटर में 10 बेड का डेंगू वार्ड बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुर पर गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए अश्लील आरोप

जिले के नगर क्षेत्र में डेंगू के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं। 13 लोग भर्ती हैं, जबकि कई मरीज घर पर रहकर उपचार कर रहे हैं। नुमाइशखेत क्षेत्र में सबसे अधिक रोगी बताए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में बेड संख्या भी बढ़ दी गई है। जिला अस्पताल में 15 और ट्रामा सेंटर में 10 बेड का डेंगू वार्ड बना दिया गया है। सीएमएस डा. विनोद कुमार टम्टा ने कहा कि डेंगू वार्ड में सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। चिकित्सक लगातार रोगियों के उपचार में जुटे हुए हैं।