Bageshwar News :बागेश्वर जिला अस्पताल में एक नाबालिग ने बेटी को दिया जन्म,पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पॉक्सो अधिनियम में केस किया दर्ज
बागेश्वर जिला अस्पताल में एक नाबालिग के बेटी को जन्म देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज कर दिया है। बुधवार को बैजनाथ थाना क्षेत्र के एक गांव के परिजन प्रसव पीड़ा से परेशान 17 वर्षीय नाबालिग को जिला अस्पताल लेकर आए।
पुलिस टीम भी साथ थी। औपचारिकता पूरी करने के बाद अस्पताल में नाबालिग का प्रसव कराया गया। नाबालिग ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जज्जा-बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है। नवजात के जैविक पिता का पता लगाया जा रहा है। नाबालिग के बयान लिए जा रहे हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मामले को लेकर दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस मामले में नाबालिग के किसी रिश्तेदार के ही शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। बहरहाल इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा।