Bageshwar News:बागेश्वर उप चुनाव में 202 पेटी शराब का आबकारी विभाग ने पकड़ा जखीरा

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर नगर में शराब के एक बार के खाली पड़े फ्लोर से आबकारी और प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने  202 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं। शराब चुनाव में बांटे जाने के लिए एकत्र करने की आशंका व्यक्त की जा रही है।आबकारी विभाग की टीम पड़ताल में जुटी है।

🔹जाने मामला 

सूचना अधिकारी के मुताबिक वेलकम बार विजय जायसवाल के नाम पर है। बार से बरामद शराब की कीमत 12 लाख 10 हजार बताई गई है। पूछताछ में बार मैनेजर दिनेश टंगड़िया ने बताया कि अनुज्ञापी के साथ ही बार में भूपेश खेतबाल के भी शेयर हैं। 

🔹मकान मालिक को नोटिस दिया जा रहा

जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टेशन रोड स्थित शराब के बार की छत पर खाली पड़े फ्लोर में भारी मात्रा में शराब रखी गई है। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और परिवर्तन विभाग की टीम ने छापा मारा। खाली पड़े फ्लोर पर शराब की बड़ी संख्या में पेटियां पड़ी थीं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब की पेटियों की गिनती करने पर 202 पेटी अंग्रेजी शराब निकली। उन्होंने बताया फ्लोर खाली पड़ा था। मकान मालिक को नोटिस दिया जा रहा है। शराब किसने रखी थी, क्यों रखी थी, इस बात का पता लगाया जा रहा है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शराब बरामदगी के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। टीम में आबकारी निरीक्षक जगत सिंह, बृजेश नारायण जोशी, भवन डंगवाल, पवन कुमार, बलजीत सिंह आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ों में घने कोहरे के साथ बड़ी ठिठुरन, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

🔹चुनाव को शराब से प्रभावित करने की कोशिश

नगर में दोपहर बाद से शराब का जखीरा मिलने की बात तेजी से फैली थी। आबकारी विभाग ने रात आठ बजे बाद अवैध शराब का जखीरा मिलने की पुष्टि की। चर्चा है कि शराब किसी राजनीतिक पार्टी की थी। चुनाव प्रभावित करने के लिए शराब का जखीरा एकत्र किया गया था। हालांकि आबकारी विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। कहा है कि यह पड़ताल के बाद ही स्पष्ट होगा। इससे एक बात तो स्पष्ट हो गई कि चुनाव को शराब से प्रभावित करने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं।