बागेश्वर हाइड्रो पावर परियोजना के पाइप बोल्डर गिरने से क्षतिग्रस्त बिजली का उत्पादन हुआ ठप
बागेश्वर कपकोट ब्लॉक के मुनार में हुई अतिवृष्टि से हाइड्रो पावर परियोजना को नुकसान पहुंचा है। पहाड़ी से बोल्डर गिरने से पर्वतीय पावर लिमिटेड के मुख्य फीडर का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है।
परियोजना से बिजली का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। समस्या लंबे समय तक बनी रही तो जिले में भी बिजली संकट पैदा हो सकता है।
सौंग-मुनार क्षेत्र में भारी बारिश हुई। इस दौरान स्थानीय गधेरे उफान पर आ गए। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर नीचे की ओर गिरने लगा। एक भारी बोल्डर मुनार स्थित पीपीएल के मेन पाइप से जा टकराया। बोल्डर गिरने ही मुख्य पाइप फट गया और कंपनी को तत्काल उत्पादन बंद करना पड़ा।
हाइड्रो पावर कंपनी से 4.8 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। मानसून काल में उत्पादन बेहतर होता है लेकिन बारिश के कारण कंपनी से उत्पादन बंद हो गया है। वहीं, क्षेत्र में आई आपदा से हुए नुकसान का जायजा ले रहे एसडीएम पारितोष वर्मा ने भी मौके पर जाकर पाइप को हुए नुकसान का जायजा लिया और निर्देश दिए।
इधर, कंपनी के प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने बताया कि परियोजना से उत्पादित होने वाली बिजली यूपीसीएल बागेश्वर को आपूर्ति की जाती है। पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण उत्पादन ठप है। पाइप को जोड़ने का कार्य चल रहा है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया