बागेश्वर- गिरेछीना मोटर मार्ग में लोनिवि द्वारा नहीं हो रहा नियमों का पालन – सड़क किनारे फैला दिए हैं पत्थर
बागेश्वर- गिरेछीना मोटर मार्ग में लोनिवि द्वारा नहीं हो रहा नियमों का पालन – सड़क किनारे फैला दिए हैं पत्थर
बागेश्वर। बागेश्वर- गिरेछीना मोटर मार्ग के डिफेक्ट कटिंग काम में लोक निर्माण विभाग द्वारा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।
मार्ग में ठेकेदार द्वारा किए गए कटिंग के दौरान जमा पत्थर बेतरतीब तरीके से रखने से वाहन चालकों को खतरा बना हुआ है। हाल यह है कि मार्ग में कई जगह खतरा होने के बाद चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए हैं।
बता दें कि बागेश्वर- गिरेछीना मोटर मार्ग में डिफेक्ट कटिंग का कार्य लोनिवि के माध्यम से किया जा रहा है। परंतु इसमें मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। प्रारंभिक चरण में ठेकेदार द्वारा चौड़ीकरण का मलबा नदी में डाला जिसकी शिकायत होने के बाद भी प्रशासन व विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद ठेकेदार ने शीत काल में ही मिटटी पर डामरीकरण का कार्य किया जो कि कुछ दिन में उखड़ने लगा था जिसकी शिकायत भी प्रशासन से की गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान में ठेकेदार द्वारा द्वारिकाछीना से थौणाई तक कार्य किया जा रहा है। जिसमें पूरी सड़क में कंकड़ फैलाए गए हैं जिन्हें हटाया नहीं जा रहा है जो कि दो पहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी बने हुए हैं साथ ही मार्ग के एक ओर बेतरतीब तरीके से बालू व पत्थर रखे हुए हैं।
मार्ग के दूसरे ओर गहरी खाई होने के कारण खतरा बना हुआ है। विभाग की सक्रियता व कार्य करने का तरीके का इससे ही पता चलता है कि मार्ग में इतना खतरा होने के बाद भी विभाग ने चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाया है तथा मार्ग में कार्य के दौरान आ रहे वाहनों को अलर्ट करने के लिए किसी मजदूर की तैनाती नहीं की गई है।
– बाक्स एसडीएम के आदेश का नहीं हुआ पालन
बागेश्वर। गत सप्ताह जब इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई थी जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता को मार्ग में सफाई करने व चेतावनी बोर्ड लगाने के आदेश दिए परंतु इसके बाद भी अधिशासी अभियंता ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे अधिकारियों की गंभीरता का पता चलता है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया