बागेश्वर,पीएम मोदी के 9 वर्ष अभूतपूर्व

बागेश्वर जिला मुख्यालय में भाजपा जिला कार्यालय सभागार में यूपी के एमएलसी व प्रदेश प्रभारी महाजनसंपर्क अभियान औऱ अल्मोड़ा बागेश्वर सांसद अजय टम्टा द्वारा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ताओं के सम्मान सम्मलेन कार्यक्रम में शिरकत करी
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ पुराने कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार को 9वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा सुशासन गरीब कल्याण लक्ष्य को लेकर केंद्र सरकार ने बहतरीन कार्य किए है।
कार्यकर्त्ता जनता के विभिन्न वर्गो में जाकर किए गए कार्यों की विशेषता जनता तक पहुंचे। इसी उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने 30मई से 30जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया। दो हजार रुपये के नोटबंदी विपक्ष के सावल उन्होंने कहा विपक्षी दलों के नेताओं का सपना था 2014से 2019में महागठबंधन के दौरान उनका नेता भी पीएम बने जोकि देश जनता ने नकार दिया।
अब दोहज़ार का नोट बंद होने पर उनके पेट दर्द उठने लगा रिजर्व बैंक की व्यवस्था तहत कार्यवाही हुई। इनका सवाल खड़ा करना कार्य रह गया। डेढ़ दर्जन से अधिक इनके पीएम के उमीदवार है। वो दर्द इनका झलकता है।
कार्यक्रम का संचालन जिलामहामंत्री संजय परिहार व कार्यक्रम संयोजक मिडिया प्रभारी कार्यक्रम सयोजक प्रकाश लाल साह ने सयुक्तरूप से किया इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फ़र्रसवाण,चमोली प्रभारी कुंदन परिहार पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया