Badi khaber हल्द्वानी से यहाँ सर्राफा कारोबारी पर बदमाशों का हमला गाड़ी में मारी गोली

0
ख़बर शेयर करें -

 

हल्द्वानी में देर रात बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग कर पुलिस को नींद से जगा दिया, बदमाशों की फायरिंग में कारोबारी बाल बाल बच गए लेकिन उनकी गाड़ी के पिछले हिस्से में गोली लगी है, फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

 

 

 

 

 

 

 

मामला हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र का है जहां देर रात सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा अपनी कार से घर आ रहे थे, दो बदमाशों ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया और जैसे ही वो अपने घर के पास पहुंचे उन पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके साथ ही व्यापारी पर फायरिंग कर बदमाशों ने हल्द्वानी की शांत आबोहवा में पुलिस को खुली चुनौती दे डाली, फायरिंग के बाद बदमाश एक गली में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर फरार हो गए।

 

 

 

 

 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है , क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की मदद से अन्य जानकारी जुटाई जा रही है, दो दिन पूर्व ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में एक साथ तीन सर्राफा कारोबारियों को फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगी गई थी जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *