बागेश्वर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन तहत जागरूकता कार्यक्रम

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (नमामि गंगे) के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कियें जा रहें है। इसी कडी में मंगलवार को ओपन पुरूष/महिला मैराथन (क्रांस कन्ट्री दौड) आयोजित हुई,

 

 

 

 

 

 

जिसे मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, खेल अधिकारी सीएल वर्मा व युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रेस प्रारंभ की। ओपन पुरूष वर्ग में राहुल सिंह रावत, मोहित कुमार, व मुकेश शर्मा, तथा ओपन महिला वर्ग में सुहानी, निर्मला परिहार तथा विशाखा शाह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें, जिन्हें 03 हजार, 02 हजार व 01 हजार की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

 

वहीं इंडोर स्टेडियम में योग प्रशिक्षण केवलानंद जोशी व जसवंत सिंह द्वारा योग साधको को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, ग्रीह चालासन, मंडूकासन, शसकासन, पाद हस्तासन, अर्द्ध उस्टासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, ब्रजासन, मकरासन, भुजंगासन, पवन मुक्तासन, हास्यासन सहित कपाल- भांति, अनुलोम-विलोम,भ्रामरी आदि प्राणायामों की क्रियायें करायी गयी।

 

 

 

 

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रणजीत सेठ, क्रीडा अधिकारी सीएल वर्मा, यूनानी अधिकारी डॉ0 राघवेन्द्र गुप्ता, दीप जोशी, डॉ0 बेला मेहर शाह, डॉ0 ऐजल पटेल सहित खिलाडी मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *