आज से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र सर्वदलीय नेताओं की बैठक
सर्वदलीय नेताओं की बैठक के बाद विधानसभा में अध्यक्ष ने कार्यमंत्रणा की बैठक की। कार्यमंत्रणा की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से बातचीत की।
जिसमे 14 जून से 16 जून तक सदन की कार्यवाही तय की गई। इसके बाद 16 जून को एक बार फिर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक कर आगे की कार्यवाही तय की जाएगा।
वही, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज बजट सत्र के दौरान सुबह विधायी कार्य होने के साथ ही शाम 4 बजे बजट को सदन के पटल पर रखा जाएगा।
जिसके बाद अगले दो दिन यानी 15 और 16 को बजट पर चर्चा किया जाएगा। इसके साथ ही 16 जून को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक कर आगे की कार्यवाही तय की जाएगी। तो नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कहा कि विपक्ष के पास तमाम मुद्दे हैं
जिसमें मुख्य रुप से चार धाम की यात्रा में अव्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, पलायन समेत तमाम मुद्दों को सदन में उठाने का काम करेगी।