Asia Cup 2023:भारत को लगा बड़ा झटका, नेपाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

ख़बर शेयर करें -

एशिया कप 2023  के पांचवें मैच में भारत का मुकाबला नेपाल से होगा। यह मैच पल्लेकेल में सोमवार यानी 4 सितंबर 2023 को खेला जाना है। वहीं, इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर है।

💠दरअसल, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  का नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है।

💠क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से घर लौट आए हैं। उम्मीद है कि वह नेपाल के खिलाफ ग्रुप ए मैच में नहीं खेल पाएंगे। नेपाल के खिलाफ मैच के दौरान बारिश की संभावना जतायी जा रही है। ऐसे में भारतीय टीम बुमराह की गेंदबाजी को मिस कर सकती है। बताया जा रहा है कि व्यक्तिगत आवश्यकता के कारण वह भारत लौट आए हैं। इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है। उनकी गैर-मौजूदगी मोहम्मद शमी को नेपाल के खिलाफ मौका मिल सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ वह टीम का हिस्सा नहीं थे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 18 सितंबर 2024

💠बुमराह की वापसी को लेकर की सटीक तारीख अभी भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, उनके जल्द ही लौटने की संभावना है, जिससे वह संभावित रूप से अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो लगभग एक सप्ताह बाद 10 सितंबर को निर्धारित है। माना जा रहा है कि उन्होंने बीसीसीआई से अनुमति ले ली है।