आशा कार्यक्रतियों ने वृक्षारोपण कर सबको जंगल बचाने का दिया सन्देश
अल्मोड़ा: भैसियाछाना बिकास खंड के मंगलता गांव में आज पर्यावरण दिवस पर आशा कार्यकर्ती द्वारा वृक्षारोपण किया गया आशा कार्यक्रतियों ने अनेक जगह फलदार वृक्ष लगाएं और महिलाओं को पेड़ लगाने के लिये प्रेरित किया इस मौके पर हेमा भट्ट ,बबीता देवी ललीता नेगी,रमा नेगी ,बबीता देवी आदि महिलाओं उपस्तिथि रहीं
मंगलता की हेमा भट्ट आशा कार्यकर्ती ने मंगलता गांव के साथ भैसियाछाना बिकासखण्ड के अन्य गांवों की आशा कार्यकर्ताओं को भी आज पर्यावरण दिवस पर पेड लगाने के लिये प्रेरित किया।
प्रताप सिह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया की आज उत्तराखंड में हरे भरे पेड़ों का दोहन हो रहा है जिसको रोकना आवश्यक है उत्तराखंड राज्य के जंगलों में बहुत से ऐसे पेड पौधे हैं जो आयुर्वेदिक दवाइयों बनती है हमको पेड पौधो की रक्षा करनी चाहिए और अधिक से अधिक पेड पौधे लगाने चाहिए।