अल्मोड़ा कोसी नदी का चलेगा स्वच्छतामहाअभियान नोडल एवं सेक्टर करे तैयारी-जिलाधिकारी
अल्मोड़ा जिला प्रशासन द्वारा कोसी नदी स्वच्छता महाअभियान आगामी सात नवंबर को प्रस्तावित है। इसकी तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी वंदना ने आज कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि सभी नोडल एवं सेक्टर अधिकारियों को सभी उपकरण एवं सामग्री महाअभियान से एक दिन पूर्व ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले वोलेंटियर्स, महिला एवं युवक मंगल दलों, स्कूली छात्र छात्राओं तथा अन्य लोगों को आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कर ली जाए
तथा सभी को इस अभियान के संबंध में आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को आवश्यक सूचनाएं भी प्रेषित कर सभी तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।