अल्मोड़ा:बारिश से जिले की छः ग्रामीण सड़कें बंद,30 गांवों का कटा संपर्क,हजारो की आबादी प्रभावित
अल्मोड़ा। जिले में मानसूनकाल की शुरुआती बारिश ने अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। यहां हुई बारिश के बाद छह ग्रामीण सड़कें बंद हैं, जिससे 30 से अधिक गांवों का शेष दुनिया से सड़क संपर्क कट गया है और यहां की तीन हजार से अधिक की आबादी परेशान है।
🔹ग्रामीणों को बदहाल पैदल रास्तों से आवाजाही करनी पड़ रही
जिले में बीते शनिवार रात से रविवार सुबह तक भारी बारिश हुई। बारिश के बाद भारी मात्रा में मलबा आने से जिले की छह ग्रामीण सड़कें बंद हो गईं। सड़कें मलबे से पटी रहीं और इनमें आवाजाही पूरी तरह थमी रही। ऐसे में 30 से अधिक गांव शेष दुनिया से सड़क संपर्क कट गया।
सड़कों पर आवाजाही ठप रहने से इन गांवों की तीन हजार से अधिक की आबादी गांवों में ही कैद होकर रह गई। वाहनों का संचालन ठप रहने से ग्रामीणों ने किसी तरह बदहाल पैदल रास्तों से आवाजाही करनी पड़ी। हालांकि सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मौके पर भेजी गईं हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक जल्द सड़कों पर आवाजाही शुरू कराई जाएगी।
🔹पीएमजीएसवाई के अधीन हैं सभी बंद सड़क
गांवों तक सड़क निर्माण के साथ इन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना संचालित की गई है। इस योजना के तहत सड़कें तो बन रही हैं लेकिन इसकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस योजना के तहत बनीं छह सड़कों ने शुरुआती बारिश में ही ग्रामीणों का साथ छोड़ दिया है। बावजूद इसके आपदाकाल से निपटने की तैयारी पूरी होने के दावे हो रहे हैं।
🔹पीएमजीएसवाई के अधीन हैं सभी बंद सड़क
गांवों तक सड़क निर्माण के साथ इन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना संचालित की गई है। इस योजना के तहत सड़कें तो बन रही हैं लेकिन इसकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस योजना के तहत बनीं छह सड़कों ने शुरुआती बारिश में ही ग्रामीणों का साथ छोड़ दिया है। बावजूद इसके आपदाकाल से निपटने की तैयारी पूरी होने के दावे हो रहे हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल का कहना है कि बारिश के बाद बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गईं हैं। जल्द सड़कों को खोल दिया जाएगा।
🔹ये सड़कें हैं बंद
ठाना-मटेना, थुवासिमल-कुंज लोहना, बाराकूना-चल्थी, कलौटा, मंगलता, भुजान-पोखरा सड़क।