अल्मोड़ा दुग्ध उत्पादकों द्वारा 2 जून से खोला जायेगा मोर्चा

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा -27 मई आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने बताया है कि दुग्ध उत्पादकों सचिवों की लंबित मांगों को लेकर 2 जून को अल्मोड़ा गांधी पार्क में धरना एवं प्रदर्शन होगा विज्ञप्ति में उन्होंने बताया है

 

 

 

 

 

कि पिछले दिनों दुग्ध संघ अल्मोड़ा में ब्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रवंध कमेटी के निलंबन, बहाली, फिर अध्यक्ष को अनर्ह किये जाने जैसे अनेक घटनाक्रम हुए किंतु किसी भी अधिकारी के खिलाफ आज तक कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुई जबकि यदि वास्तव में भ्रष्टाचार हुआ है तो संबंधित पदाधिकारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही भी होना आवश्यक है

 

 

 

 

 

 

तथा कई बिंदुओं पर दुग्ध संघ अल्मोड़ा की सघन जांच भी होनी आवश्यक है इन मांगों के अलावा दुग्ध उत्पादकों की मांग पर दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन व सचिव मानदेय की धनराशि उनके खातों में भेज तो दी गयी हैं किंतु वह पुरानी दरों पर ही भेजी गयी है मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बढ़ी दरों पर नहीं भेजी गयी है हेड लोड की दरों में वृद्धि भी नहीं की गयी है,लम्पी बिमारी से पशुओं की मृत्यु पर मुवाअजा ,

 

 

 

 

उचित तथा -त्वरित व प्रभावी इलाज की ब्यवश्था जैसी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन होगा बल्कि शासन प्रशासन को ज्ञापन भी प्रेषित किये जायेंगे उन्होंने 2 जून को दुग्ध उत्पादकों, सचिवों से गांधी पार्क अल्मोड़ा पहुचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *