अल्मोड़ा के मकान मालिकों को चेतावनी बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर होगी कारवाही 3 मकान मालिकों के कटा चालान
जनपद अल्मोड़ा पुलिस ने वृहद सत्यापन अभियान चलाकर 159 लोगों का किया सत्यापन, बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों पर जुर्माना
एसएसपी अल्मोड़ा की जनता से अपील Uttarakhand Police app के माध्यम से भी घर बैठे बैठे सत्यापन करा सकते हैं, आस-पड़ौस व समाज को सुरक्षित रखने में सहयोग करें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु सघन अभियान चलाये जाने व उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश* पर
जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जिसमे जनपद पुलिस द्वारा *159 लोगों के* सत्यापन किये गये । बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर *03 मकान मालिकों* के विरुद्ध *धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही* की गई ।
*विवरण*
1. कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा अभियान के दौरान बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक के विरुद्ध धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 5000/-रु0 का नगद चालान किया गया।
2. थाना सोमेश्वर द्वारा अभियान के दौरान बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक के विरुद्ध धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10000 रु0 का कोर्ट चालान किया गया ।
3. थाना चौखुटिया द्वारा अभियान के दौरान बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक के विरुद्ध धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10000 रु0 का कोर्ट चालान किया गया ।
*एसएसपी अल्मोड़ा की जनपद वासियों* से अपील किरायेदारों/ मजदूरों का *सत्यापन अवश्य करायें, आप
Uttarakhand Police app* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.svinfotech.oneapp
*से भी घर से ही सत्यापन करा सकते हैं जिससे आप स्वयं को सुरक्षित करें तथा आस-पड़ोस व समाज को भी सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।*