अल्मोड़ा: इस दिन बोया जाएगा उत्तराखंड का प्रसिद्ध हरेला, 17 को होगा शिरोधार्य

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। प्रसिद्ध हरेला पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। 11 दिन का हरेला मनाने वाले लोग सात जुलाई और 10 दिन का हरेला मनाने वाले लोग आठ जुलाई को हरेला बोएंगे। हरेले की बुआई के लिए घर-घर में धूप में मिट्टी आदि सुखाई जा रही है। 

सूरी (जैंती) के प्रसिद्ध पंडित पीतांबर गुरुरानी ने बताया कि पर्वतीय अंचल में कहीं त्योहार से 10 दिन तो कहीं 11 दिन पूर्व हरेला बोया जाता है। 11 दिन का हरेला मनाने वाले लोग सात जुलाई और 10 दिन का हरेला मनाने वाले लोग आठ जुलाई को हरेला बोएंगे। 17 जुलाई को हरेला सिरोधारण किया जाएगा। हरेले के लिए मंगलवार को शुभ मुहूर्त में लोगों ने घर-घर में मिट्टी सुखाई। कहीं-कहीं धूप नहीं आने से मिट्टी भी पूरी तरह सूख नहीं पाई। 

घर के मंदिर में पांच या सात प्रकार के गेहूं, धान, जौं आदि अनाज को मिलाकर टोकरियों में बोया जाएगा। हरेला पर्व के दिन सुबह सबसे पहले पकवानों के साथ हरेला काटकर ईष्ट देव को अर्पित किया जाएगा। उसके बाद परिवार के सभी लोगों को घर के बड़े बुजुर्ग हरेला शिरोधार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *