अल्मोड़ा सोमेश्वर मार्ग पर अचानक गिरने लगे बोल्डर मार्ग हुआ अवरुद्ध पुलिस ने दिखायी ततपरता खोला मार्ग

0
ख़बर शेयर करें -

*अल्मोड़ा पुलिस सदैव जन सेवा में तत्पर*
*सोमेश्वर पुलिस की डायल 112 टीम ने स्वयं ही सड़क से मलवा और पत्थर के बड़े बोल्डरों को हटाकर यातायात किया सुचारू*

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को *लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखते हुए, किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना मिलने पर तत्काल मौके में पहुंचकर* आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

आज प्रातः *थाना सोमेश्वर पुलिस की डायल 112 टीम* को गश्त के दौरान मलवा और पत्थर के बड़े-बड़े बोल्डरों के आने से सड़क बाधित मिली। आम जनमानस को यात्रा के दौरान समस्या का सामना ना करना पड़े, डायल 112 टीम द्वारा *स्वयं ही पत्थर के बड़े-बड़े बोल्डरों व मलवे को हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोला* गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *