अल्मोड़ा: अग्निवीर भर्ती का दूसरा चरण शुरू, नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती के लिए 900 युवकों ने लगाई दौड़
रानीखेत। अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे चरण के दूसरे दिन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के साथ यूपी के अमेठी, लखनऊ व वाराणसी जिले के 900 युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए दम दिखाया। रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में मंगलवार को दूसरे चरण के दूसरे दिन नर्सिंग असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती रैली हुई।
🔹7जुलाई को उत्तर प्रदेश के युवाओं की भर्ती रैली होगी
रैली में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ ,अमेठी, लखनऊ व वाराणसी जिले के 900 युवाओं ने 1.6 किमी की दौड़ लगाई। इसके बाद युवाओं से बीम, गड्ढा पार और जिग-जैक बैलेंस कराया गया। इसमे सफल युवाओं को शारीरिक मापदंड के बाद चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। भर्ती निदेशक कर्नल आदित्य कुमार मिश्रा, ने बताया कि सात जुलाई को सिपाही फार्मा के पदों के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के युवाओं की भर्ती रैली होगी।