अल्मोड़ा पुलिस ने मानवता की दी मिसाल देखिये
अल्मोड़ा पुलिस ने राहगीरों व वाहन चालको के लिए खतरा बने सड़क किनारे हवा में झूल रहे पाईप को तत्काल ठीक करवाकर मानवता और मित्रता की मिशाल पेश की
आज प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा सर्किट हाउस के पास कैंट एरिया मेन रोड से गुजर रहे थे
तो उनकी नजर सड़क पर टूटकर हवा में लहरा रहे पानी के पाईप पर पड़ी तो सड़क से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों के चोटिल होने की आशंका को देखते हुए तत्काल इन्टरसैप्टर प्रभारी को मौके पर बुलाकर राहगीरों व वाहन चालकों की सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल पाईप लाईन को ठीक करवाने का निर्देश दिया गया
इन्टरसैप्टर प्रभारी द्वारा जल संस्थान से संपर्क कर कर्मचारी को मौके पर बुलाकर पाईप लाईन को ठीक करवाया गया । इस मानवीय कार्य को देखते हुए प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस सराहना की गई।