अल्मोड़ा पुलिस ने ठाना है ,नशे के सौदागरों को सबक सिखाना हैं 1,76,000 रु0 की 17.60 ग्राम स्मैक के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एस0ओ0जी0 व अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।

 

 

अल्मोड़ा एस0ओ0जी0 व अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा जा रहा है,नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फसाने वालो को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा हैं।

 

एस0ओ0जी0 टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पाण्डेखोला नियर दीन दयाल पार्क से 100 मी0 पहले लक्ष्मेश्वर की तरफ पर वाहन मो0सा0 संख्या-यूके-01 सी-5617 को रोककर चैक किया गया तो मो0 सा0 मे दो दीपक भाकुनी जो मो0सा0 को चला रहा था और सत्यम साह युवक सवार थे,जिनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग से 17.60 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत लगभग 1,76,000 रु0 है व एक इलेक्ट्राँनिक तराजू बरामद हुआ दीपक भाकुनी के कब्जे से स्मैक की बिक्री के कुल 32,000 रु0 भी बरामद हुए दोनों युवको को धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार व वाहन को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा मे मु0अ0सं0 39/2022 अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही हैं

 

उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया दोनो युवको से पूछताछ करने पर बताया कि यह स्मैक वो लोग हल्द्वानी से खरीदकर अल्मोड़ा में लड़को को बेचने के लिये लाये थे,जिसमे से कुछ स्मैक बेच दी है और शेष स्मैक यह है । पुलिस द्वारा अन्य पूछताछ कर जनपद में स्मेक बेचने व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बनाई जा रही है जिससे युवाओं को इस नशे के मकड़जाल से बचाया जा सके।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवर
दीपक भाकुनी पुत्र कृपाल सिंह भाकुनी निवासी-स्यालीधार पाण्डेखोला अल्मोड़ा थाना व जिला-अल्मोड़ा उम्र-30 सत्यम साह पुत्र विजय साह निवासी-लक्ष्मेश्वर थाना व जिला अल्मोड़ा उम्र-26

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल –कोतवाली अल्मोड़ा. कानि0 दीपक खनका –एसओजी
कानि0 दिनेश नगरकोटि-एसओजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *