Almora News:पुलिस ने स्कूल में चलाई जागरूकता पाठशाला,महिला सुरक्षा व नशे के दुष्प्रभावों सहित विभिन्न विषयों पर दी महत्त्वपूर्ण जानकारी

0
ख़बर शेयर करें -

छात्राओं व आमजन को सड़क सुरक्षा, अपराधों एवं सुरक्षा के प्रति जागरुक किए जाने हेतु जनपद स्तर पर वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया है।

आज दिनांक- 13/02/2024 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक श्रीमती मोनी टम्टा द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मनसारी नाला, चौड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

वर्तमान में प्रचलित 34 वें सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के बारे में अवगत कराते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों व एमवी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने और बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने की उचित हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:देर शाम यहां बाजार में भीषण आग लगने से पांच दुकानें पूरी तरह जलकर हुई खाक,शॉर्ट सर्किट से आग लगने का जताया जा रहा अंदेशा

इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावो से जागरूक कर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने तथा गांव या आसपास नशे से सम्बन्धित सामग्री बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया।

पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि गांव-देहात के लोग जागरूकता के अभाव में साइबर ठगी के शिकार बन जाते है जागरूक रहकर इनसे बचा जा सकता है, बचाव के उपाय बताकर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  National News:केंद्र सरकार ने किसानों के लिए शुरू की एक बड़ी पहल,केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 1,000 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना की शुरू

सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने हेतु सचेत किया गया।

पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने हेतु बताया गया।

छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी आनलाईन सुविधाओं, महिला सुरक्षा फीचर गौरा शक्ति व SOS बटन की उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *