Almora News:एनएसएस के वॉलंटियर्स ने निकाली जन जागरूकता रैली,चलाया स्वच्छता अभियान

0
ख़बर शेयर करें -

आज मंगलवार 9 जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना एस एस जे परिसर अल्मोड़ा की तीनो इकाईयो के गांधी इण्टर कालेज पनुवनौला मे चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के वृहद उदेश्यो की  पूर्ति के क्रम् मे एक कार्यक्रम श्रृखला का आयोजन किया गया।

🔹स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान, 

इस श्रृखला  के प्रथम चरण मे समस्त स्वयंसेवियो ने कार्यक्रम अधिकारियों डा. डी एस धामी, डा.रविंद्र नाथ पाठक, डॉ.प्रेमा खाती के नेतृत्व एवम् निर्देशन मे गांधी इंटर कालेज पनुवानौला से लेकर जागेश्वर धाम तक एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसके विषय पालीथिन उन्मूलन, पर्यवरण संरक्षण, जल स्रोतो की सफाई तथा स्वछता थे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में लमगड़ा पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियानबि ना पुलिस सत्यापन मजदूरों को रखने वाले 04 ठेकेदारों पर 20 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही

🔹गाव मे किया जन संपर्क

दूसरे चरण मे पनुवानौला मुख्य बाजार से जागेश्वर मन्दिर तक तथा मन्दिर परिसर के चारो ओर बिखरे पॉलीथीन तथा अजैविक कुड़े को इक्कठा कर कूड़ा निस्तारण केंद्र मे डाला गया। इसी दोरान मार्गो के समीप स्थित जल स्रोतो की भी सफाई की गयी। तृतीय चरण मे मन्दिर के समीप स्थित गाव मे जन संपर्क कर उन्हे उपरोक्त विषयों से अवगत कराया गया तथा उनके विचारो को भी जाना गया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 1 सितंबर 2024

🔹यह रहे शामिल 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम सहायक नंदन सिंह ,जीतेन्द्र कुमार, वरिष्ठ स्वयंसेवक अंकित सिंह, राहुल जोशी, सुरेंद्र धामी, पारस बिष्ट,कमल,अमित, नवल,दर्शन,योगेश कुमार, दिव्या, नेहा,गीता,दर्शन, किरन,मोहित, योगेश,पायल,जया ,पूनम , कीर्ति,नवीन दानू सहित सौ से अधिक  स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *