Almora News:प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डाक विभाग द्वारा किया जा रहा है ढाई आखर अभियान‘‘ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा, 27 अक्टूबर, 2025 (सूचना विभाग) – अधीक्षक डाकघर अल्मोड़ा मण्डल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘‘ढाई आखर अभियान‘‘ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन डाक विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘‘एक पत्र अपने रोलमॉडल के नाम‘‘ निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि पत्र हिन्दी/अंग्रेजी भाषा में लिखा जा सकता है, जो कि मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड को सम्बोधित होंगे और दिनॉंक 08 दिसम्बर, 2025 के बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता दो वर्गो 18 वर्ष की आयु तक अन्तर्देशीय पत्र वर्ग, लिफाफा वर्ग एवं 18 वर्ष की आयु से अधिक अन्तर्देशीय पत्र वर्ग, लिफाफा वर्ग में आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि पत्र लेखन प्रतियोगिता लिफाफा वर्ग में ए-4 आकार के कागज पर 1000 शब्द से अधिक नहीं होना चाहिए तथा अन्तर्देशीय पत्र कार्ड वर्ग में 500 शब्द से अधिक नहीं होना चाहिए, केवल हस्तलिखित पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे। अर्न्देशीय पत्र व लिफाफे नजदीकी डाकघरों से प्राप्त किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि डाक टिकट लगा लिफाफा तथा अन्तर्देशीय पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में द्वाराहाट पुलिस ने पेंशनरों,वरिष्ठ नागरिकों व आशा कार्यकर्ताओं तक पहुंचायी साइबर,नवीन कानून,महिला सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों की लाभप्रद जानकारियां

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ग में तीन उत्कृष्ट पत्रों का चयन पुरस्कार के लिए किया जायेगा तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए नामांकित कर निदेशालय भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार रू0 25000, द्वितीय पुरस्कार रू0 10,000 एवं तृतीय पुरस्कार रू0 5,000 तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50,000, द्वितीय पुरस्कार रू0 25,000 एवं तृतीय पुरस्कार रू0 10,000 प्रदान किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर आज सिमकनी मैदान अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *