Almora News:एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने डेढ़ लाख लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध लिए जा रहे कड़े एक्शन का असर सलाखों के पीछे पहुंचा एक और स्मैक तस्कर
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री जगदीश चन्द्र देउपा व एसओजी प्रभारी श्री भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दिनांक- 04.12.2024 की रात्रि संयुक्त चैकिंग के दौरान एंकान्त रेस्टोरेन्ट पाण्डेखोला के पास एक व्यक्ति कमल जोशी के कब्जे से 5.31 ग्राम स्मैक व स्मैक बेच कर कमाये गये कुल -6,390 रुपये बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
🌸अभियुक्त युवाओं में स्मैक बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था और खुद भी नशे का आदी हैं।
🌸आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में
1-मु0अ0स0- 25/2022 धारा 379/411 भादवि,
2-मु0अ0स0- 40/2022 धारा 379/411 भादवि,
3-मु0अ0स0- 118/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।
🌸गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
कमल जोशी उम्र- 35 वर्ष पुत्र स्व0 कैलाश चन्द्र जोशी निवासी एंकान्त रेस्टोरेन्ट पाण्डेखोला जनपद अल्मोड़ा
🌸बरामदगी- 5.31 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये गये कुल 6,390 रुपये बरामद होना।
🌸कीमत- 1, 59, 300 /-
🌸एसओजी/कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम-
1- अपर उ0नि0 श्री नीरज सिंघल- कोतवाली अल्मोड़ा
2- हे0कानि0 श्री मोहन चंद्र त्रिकोटी- कोतवाली अल्मोड़ा
3-कानि0 श्री इरशाद उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा
4-कानि0 श्री विरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी अल्मोड़ा