Almora News:यहां ठेकेदार के हाथ बांधकर कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी,बंधक बनाकर की मारपीट, जाने मामला

ख़बर शेयर करें -

सल्ट में पेयजल योजना का टैंक निर्माण कर रहे ठेकेदार को स्थानीय व्यक्ति ने कनपटी पर रिवाल्वर तानकर बंधक बनाया और उसे जमकर पीटा। साइट इंचार्ज इंजीनियर की भी भी डंडे से पिटाई की गई।बाद में आरोपी ठेकेदार के हाथ-पैर बांधकर उसे अपने घर ले गया और घंटों बंधक बनाए रखा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ग्राम चिल्किया, रामनगर, नैनीताल निवासी मोहम्मद सादिक ने सल्ट थाने में तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि बीते रविवार देर रात वह मल्ला मानिला मंदिर में पेयजल योजना के टैंक निर्माण के लिए अपनी जेसीबी से खोदाई कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच प्रताप सिंह रावल निवासी मानिला अपनी कार से मौके पर पहुंचा और डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :अब उत्तराखंड में अग्निवीरोंं को सरकार देगी आरक्षण,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा

साइट इंचार्ज इंजीनियर अभिषेक सिंह बुटोला, निवासी चापड़, रुद्रप्रयाग की भी उसने जमकर पिटाई की। ठेकेदार का आरोप है कि मारपीट के बाद हमलावर ने उसके हाथ-पैर बांधकर उसे अपनी कार में डाल दिया और अपने घर ले गया। यहां उसने अपनी रिवाल्वर उसकी कनपटी पर तानते हुए घंटों बंधक बनाए रखा। देर रात उसे मुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :धनगड़ी पुल संघर्ष समिति के सदस्यों ने स्थायी राजधानी गैरसैंण बनाने की मांग पर किया प्रदर्शन

इस घटना में उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। कहा कि इस घटना के बाद उसे जान का खतरा बना हुआ है। उसने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर सौंपते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 323, 342, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *