Almora News:सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर वनकर्मियों ने दी चेतावनी , डीएफओ कार्यालय के बाहर की नारेबाजी,ये मांगे करी

वन बीट अधिकारी और वन आरक्षियों ने बुधवार को डीएफओ कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने पदोन्नति और ग्रेड पे बढ़ाने की मांग की। बुधवार को डीएफओ कार्यालय में हुई सभा में वक्ताओं ने वन आरक्षी से वन दारोगा के पद पर शत-प्रतिशत पदोन्नति करने की मांग की।
🔹रेगुलर पुलिस की तरह दिया जाये वेतन
उन्होंने कहा कि 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कर्मियों को 2800 ग्रेड देने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस पर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही। उन्होंने रेगुलर पुलिस की तरह अतिरिक्त वेतन देने सहित अन्य मांगों के लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाए। चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।
🔹यह लोग रहे मौजूद
वहां कमला पांडे, दीपा मिश्रा, कंचन कुमार, खजान मेहता, पूनम पंत, किरन तिवारी, दिनेश भट्ट, दिनेश रावत, बबीता नेगी, कुबेर चंद्र, गोपाल सिंह, विमला देवी आदि शामिल रहे।