Almora News:जिलाधिकारी ने किया चौखुटिया अस्पताल का औचक निरीक्षण

0
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न सेवाओं, साफ–सफाई, मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं तथा रिकॉर्ड  की विस्तृत समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र एवं प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उपलब्ध मशीनों व उपकरणों की कार्यशीलता की जांच कर आवश्यक सुधार हेतु निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, मरीजों की प्रतीक्षा अवधि तथा रजिस्टरों के रख-रखाव जैसे बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला कोतवाली अल्मोड़ा ने कसारदेवी में चलाया जागरुकता अभियान महिलाओं को विभिन्न लाभप्रद विषयों के सम्बन्ध दी जानकारी

🌸आंदोलनरत लोगों से की मुलाकात

चौखुटिया क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलनरत लोगों से जिलाधिकारी ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं और मांगों को विस्तार से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं तथा उपलब्ध संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार तथा प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रहा है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चौखुटिया में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तैनाती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जल्द ही चौखुटिया अस्पताल को स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलेंगे। डिजिटल एक्सरे मशीन की उपलब्धता भी चौखुटिया अस्पताल में की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर से डिजिटल एक्सरे मशीन की उपलब्धता के लिए प्रक्रिया गतिमान है। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि जिला खनन न्यास से डिजिटल एक्सरे मशीन, वार्ड बॉय तथा स्वच्छक की तैनाती की स्वीकृति भी दे दी गई है। इससे चौखुटिया अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सीएचसी चौखुटिया को उच्चीकृत कर 50 बेड वाला अस्पताल का शासनादेश भी जारी हो गया है। जल्द ही इसके उच्चीकरण के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि चौखुटिया अस्पताल के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  Almora Big Breking अभी अभी अल्मोड़ा में यहाँ मिला भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ फैली सनसनी

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *