Almora News:सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही साइकिल गुम होने की सूचना पर चौखुटिया पुलिस ने लिया संज्ञान नाबालिग बालक शौक में चलाने के लिए उठा ले गया था साइकिल

0
ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया पुलिस ने बरामद कर लौटाई परेशान साइकिल स्वामी के चेहरे की मुस्कान

🌸मामला –
सोशल मीडिया WhatsApp group के माध्यम से एक सूचना प्रसारित हो रही थी कि दिनांक 11.09.2024 को गणेश महोत्सव के दौरान चौखुटिया की एक ज्वैलर्स दुकान में कार्यरत शहनाज मलिक निवासी चांदीखेत ने दुकान के सामने रोडवेज के निकट अपनी साइकिल को बिना लॉक लगाएं पार्क किया था, जिसे कोई उठाकर ले गया।
दिनांक 14.09.2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना चौखुटिया पुलिस के संज्ञान में आई।
सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सतीश चंद्र कापड़ी द्वारा चीता मोबाइल में नियुक्त कांस्टेबल वीरेंद्र पाल सिंह, होमगार्ड कान्हा को साइकिल की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया।
चीता कर्मियों द्वारा चौखुटिया शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें साइकिल ले जाते हुए दिखाई दे रहे नाबालिग बालक के बारे में जानकारी जुटाने के पश्चात उसके परिजनों को थाने बुलाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना से अवगत कराया गया, नाबालिग शौक से चलाने के उद्देश्य से साइकिल ले गया था।
🌸परिजनों द्वारा उनके नाबालिग पुत्र ने जो साइकिल ली थी उसको सुपुर्द किया।
साइकिल स्वामी द्वारा उपरोक्त मामले में कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाही गई, जिसे लिखित रूप में दिया गया।
बरामद साइकिल को साइकिल स्वामी के सुपुर्द किया गया।
साइकिल स्वामी ने सोशल मीडिया से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *