Almora News:अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब में फिर धंसी सड़क,बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब में सड़क सोमवार की रात एक बार फिर धंस गई। रात में पिथौरागढ़ की तरफ से आया ओवरलोडेड ट्रक भूस्खलन के मलबे में फंस गया। इससे सड़क और पहाड़ी की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।

अब यहां बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि केवल छोटे वाहनों को ही यहां से गुजारा जा रहा है। फंसे हुए ट्रक को जेसीबी से खींचकर हटाया गया। मंगलवार को केवल छोटी गाड़ियों को ही यहां से निकाला गया।

यातायात लगातार प्रभावित होने से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अगस्त में क्वारब में पहाड़ी दरक जाने से मलबा गिरना शुरू हुआ था। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से वार्ता कर क्वारब का समाधान निकालने पर चर्चा की लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। यातायात बुरी तरह प्रभावित है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:लक्ष्मेश्वर बायपास में भरभराकर गिरा पहाड़ी का एक हिस्सा,पार्षद अमित साह ने आपदा से सम्पर्क कर तुरन्त करवाई सफाई

🌸पर्यटन पर पड़ रहा असर

अल्मोड़ा। क्वारब में यातायात प्रभावित रहने के कारण कुमाऊं में क्रिसमस और नए साल पर आने वाले पर्यटकों की संख्या पर भी काफी असर पड़ा है। इससे अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आने वाले सैलानियों की संख्या काफी कम हो गई है। होटल व्यवसायियों का कहना है कि क्वारब की समस्या के चलते जो बुकिंग एडवांस में की गई थी वह भी लोगों ने निरस्त कर दी है। इस वजह से पर्यटन व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र कैंची धाम में गुरु पूर्णिमा पर बाबा भक्तों का सैलाब उमड़ा,लगी लंबी कतारें

🌸केंद्रीय मंत्री ने जाना हाल, तेजी से स्थिति को सुधारने के निर्देश

अल्मोड़ा। मंगलवार को भी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने क्वारब का हाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात का संचालन होता रहे, इसके लिए प्रयास जारी रखें। उन्होंने बताया कि वह वैकल्पिक मार्ग के लिए केंद्र सरकार से यथासंभव मदद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि जल्द ही क्वारब की समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *